बड़े दिनों बाद झलका है आशु आंखो में
ये मोती तेरे मोहब्बत का कुछ कमाल करेगा
या तो लिखेगा तेरे सजदे में गजल कोई
या तेरी कमी मे आंखे मेरी लाल करेगा
ये मोती तेरे इश्क का कुछ कमाल करेगा
धड़कने बयां करेंगी बादलों के गरजने का शोर
दो पल के लिए ही सही जीना मेरा मुहाल करेगा ||
👆💓💓❤ 💝 Like 👉👉 share
चेहरे पर मुस्कान और दिल में दर्द रखता हूँ,
गरीब हूँ साहबजिंदगी जैसी भी हो हंस के जीने का हुनर रखता हूँ।
💓❤ 💝 Like 👉👉 share
तुम्हारे नहीं होते हुए भी.,
सिर्फ़ तुम्हारा होना इश्क़ है...!!
तुमसे दूर रह कर भी.,
तुम्हारे करीब होना इश्क़ है ......!!
उम्मीदें टूट जाने पर भी.,
सिर्फ़ तुमसे ही उम्मीद करना इश्क़ है...!!
तुम पर मरते हुए भी.,
तुम्हारे लिए ही जिए जाना इश्क़ है...!!
❤💓 💝 Like 👉👉 share
यह मोहब्बत की मंजिल है शायद
सबको जिंदगी एक सी नहीं मिलती
नाज है तेरे इश्क पर मुझको
तुम सी हसीं दिल की रानी नहीं मिलती
❤💓 💝 Like 👉👉 share
रिश्ते जितने सच्चे होते हैं 💝
दर्द भी उतने ही गहरे होते हैं।💔
कोई नहीं पड़ पाता वो आंखें
जिनमें समन्दर ठहरे होते हैं।
❤💓 💝 Like 👉👉 share
नादान हो तुम ढूंढते हो खुशबू कागज़ी गुलाबों में !
सच्चा प्यार सिर्फ मिलता है आजकल किताबों में !!
रिश्ते नातें सब झूठे है मतलब का जमाना है!
मन कल भी अकेला था आज भी अकेला है !!
जो दिल में है वो किस्मत में नहीं जो किस्मत में है वो दिल में नही न जाने किस्मत ने ये कैसा खेल खेला है !!
❤💓 💝 Like 👉👉 share
कुछ कहना है तुमसे से तुम समझ पाओगी ना।
मैं चाहूंगा तुम्हें तुम्हारी झुर्रियों तक,,
तुम मुझे मेरे गंजेपन तक चाहोगी ना.....
मैं देखूंगा तुम्हें आंखों के बंद हो जाने तक,,,
तुम सुन्न हो चुके कानों से सुन पाओगी ना.....
यूं ही इंतजार करुंगा तुम्हारा झुकी कमर से,,,
तुम घुटनों में दर्द होगा तब भी आवोगी ना......
मैं भुलने नहीं दूंगा तुम्हें कि मुझे तुमसे कितना प्यार है,,
याद्दाश्त मेरी कमजोर होने पर भी मुझे याद आवोगी ना......
❤💓😍 💝 Like 👉👉 share
जब कोई बार बार याद आने लगे
जब किसी की खुमारी दिल पर छाने लगे
जब ये होंठ यूं ही गुनगुनाने लगें
समझ लेना प्यार हो गया है ❤ 💝 Like 👉👉 share
तुम्हारे हैं हम तो तुम्हारे ही रहेंगे
कहे कुछ भी ये जमाना हम तेरे दिवाने रहेंगे
करेंगे मोहबब्त हम तुमसे ऐसी सनम
मेरे बाद भी ज़माने में अपने फसाने रहेंगे। ❤🖤💔 💝 Like 👉👉 share
एक बार हाथों में मेंहदी तो लगा के देख मेरे नाम की
मेंहदी का रंग खुद गवाही देगा मेरे प्यार की 💝❤
💝 Like 👉👉 share