CUET Exam कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET UG 2024 भारत के विभिन्न विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली एक सामान्य प्रवेश परीक्षा है CUET UG सत्र 2024 कि सामान्य प्रवेश परीक्षा 15 से 31 मई 2024 तक आयोजित की जानी थी लेकिन आज 15 मई को दिल्ली में आयोजित होने वाली CUET परीक्षा को रदद् कर दिया गया है ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना वाले थे वो छात्र जानना चाहते है की अब परीक्षा कब होगी और क्या अन्य सभी शहरों में भी क्या परीक्षा कैंसिल कर दी गयी है
CUET Exam
![]() |
CUET EXAM |
दिल्ली में अब कब आयोजित होगी CUET परीक्षा ?
NTA ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा की दिल्ली में15 मई को आयोजित होने वाली अंग्रेज़ी, जनरल टेस्ट और बायोलॉजी की जो परीक्षा होनी थी उसे रद्द किया जाता है बाकि अन्य सभी शहरों में CUET UG परीक्षा निशचित समय सारणी के अनुसार सभी सेन्टरों में आयोजित की जायेगी NTA ने एक नोटिफिकेशन के अनुसार दिल्ली में होने वाली 15 मई की परीक्षा अब 29 मई/2024 को आयोजीत की जायेगी दिल्ली में इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अब नए संसोधित प्रवेश पत्र (CUET EXAM ADMIT CARD ) जारी किये जायेंगे और दोस्तों हम आपको ये भी बता दे की NTA द्वारा 15 मई की परीक्षा को सिर्फ कैंसिल किया गया है और दिल्ली में जो 16 ,17 और 18 ,मई को जो परीक्षा होनी है उसे रद्द नहीं किया गया है तथा शेष परीक्षा निर्धरित समय पर होगी
दिल्ली में CUET Exam के कैंसिल होने का कारण ?
NAT नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा की मैन पॉवर की कमी के चलते हमें दिल्ली में आयोजित होने वाली CUET Exam 2024 को कैंसिल किया जाता है
CUET Exam Date 2024
CUET UG 2024 विभिन्न विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित एक सामान्य प्रवेश परीक्षा CUET यूजी सत्र 2024 कि सामान्य प्रवेश परीक्षा 15 से 31 मई 2024 तक आयोजित किए जाएंगे
CUET 2024 Registration Last Date
NAT नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CUET 2024 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31/03/2024 निश्चित की है
CUET Exam 2024 official website
NAT नेशनल टेस्टिंग एजेंसी CUET Exam 2024 की official website -https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/
CUET Exam 2024 Download Admit Card
दोस्तों आप NAT नेशनल टेस्टिंग एजेंसी CUET Exam 2024 अपना एडमिट कार्ड इनमे से किसी भी लिंक click करके डाउनलोड कर सकते है
👇