अपनी ब्लॉगर बेवसाइट पर सब्क्राइब बटन कैसे लगाएं ?

अपनी ब्लॉगर बेवसाइट पर सब्क्राइब बटन कैसे  लगाएं 


 हेलो दोस्तो आज हम आपको सिखाने वाले है  है की आप अपनी वेबसाइट पर पुश नोटिफिकेशन कैसे लगा सकते है अगर दोस्तो आप एक ब्लॉगर है और अपनी वेबसाइट पर  पुश नोटिफिकेशन लगाना चाहते है जिसे आपके साइट पर जो भी ट्रैफिक आये वो आपकी साइट की नोटिफिकेशन को ऑन करके  आप से जुड़ सके तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आए है ।

ब्लॉगर और वर्डप्रेस  में सब्क्राइब बटन कैसे लगाए                             click to link 👇

 सबसे पहले दोस्तो आपको अपने क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लेना है फिर आपको उसमे  one signal search  करना आपके सामने एक विंडो ओपन हो जायेगी जिसमे आपको  अपना  पंजिकरण करना है

जिसके लिए आपको उसमे अपनी किसी भी जीमेल आईडी से और एक  पासवर्ड डालकर समिट कर देना है 

 

 👉 अब आपके जीमेल में कन्फर्मेशन मेल आयेगी जिसे आपको  कन्फर्म कर देना है अब आपके सामने एक न्यू विंडो खुल जायेगी जिसमे आप से  आपका नाम,कैटेगरी  और कुछ बेसिक डिटेल्स पूछी जायेगी जिसे आपको डालकर सबमिट कर देना है जिसके बाद आपका one signal अकाउंट रेडी हो जाएगा जिससे फिर आप अपनी वेबसाइट पर सब्क्राइब बटन लगा पायेंगे .


Blooger में सब्क्राइब बटन कैसे लगाए


जब आप अपना पंजिकरण पूरा कर लेंगे तब आपके सामने एक न्यू विंडो ओपन होगी जिसमे  आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिमसे आपको साइड बार  में एप्स पर क्लीक करना है  फिर आपके सामने एक न्यू विंडो खुलेगी जिसमें आपसे 


One signal name का ऑप्शन देखने को मिलेगा  👇

  •   👉 जिसमें आप कोई भी नाम दे सकते है 
  • 2.option 👉  Create a New organisation  में आप अपनी वेबसाइट का नाम देगे 
  • 3option 👉 में आपको web  पर क्लिक करना है और  next configuration your plateform पर क्लिक कर देना है  अब आपके सामने एक न्यू पेज खिल जायेगा जिसमे आपको पहले  no में choose integration का option देखने को मिलेगा अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस में है तो आप  सेकंड number   के ऑप्शन में  क्लिक करके वर्डप्रेश choose कर सकते है और अगर आपकी साइट ब्लॉगर में है तो आपको पहले नम्बर में typical  site पर क्लिक करना है 
  • उसके बाद आपको सेकेंड नम्बर पर साइट नाम 
  • और साइट URl डालकर और अगर आप अपनी साइट का लोगो डालना चाहे तो  तो डिफॉल्ट icon url में क्लिक करके अपलोड कर सकते है 
  • 3.👉  अब आपको prmission Prompt Setup  का ऑप्शन मिलेगा  जिसमें आप क्लिक करके  आप अपने पुश नोटिफिक्शन का सेटअप कर सकते 
  • 4👉option  welcome notification। का जिसे आप अपने तारिक से अपने यूजर्स के लिए लिख सकते है और अगर आप चाहे तो इसे ऑफ भी कर सकते है 

और सेव में क्लिक करके जैसे ही आप समिट करते है आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा जिसमें आपको एक html code generator होकर आपके सामने आ जाएगा जिसे आप copy code में क्लीक  करके कॉपी कर ले। 

और फिर आप वह से सीधे अपने ब्लॉगर अकाउंट में जाए और  theme वाले ऑप्शन में क्लिक कर के  कस्टमाइज ऑप्शन में क्लिक करके edit HTML में आ जाए फिर  इस कोड को आपको <Head> वाले पार्ट में एक इंटर कर के एड करके सेव कर दे और फिर One signal अकाउंट में जाकर लास्ट स्टेप finsh में क्लिक कर दे अब आपके सामने web एक्टिव का पेज खुलकर आ जायेगा  और आपके वेबसाईट पर सब्क्राइब बटन एड हो जाएगा अब आप अपनी साइट में जाकर चेक कर सकते है ।